कपड़ों की ज़िद के बाद 17 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या, गाबोद गांव के खेत में पेड़ से लटका मिला शव

बाजार, छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाबोद गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक मूलतः लवन थाना क्षेत्र का रहने वाला था और 14 अप्रैल से लापता था।

कपड़ों की ज़िद के बाद घर से निकला था

परिजनों के मुताबिक, नाबालिग ने कुछ दिन पहले अपने भाई से नए कपड़ों की ज़िद की थी। भाई ने बताया कि मां जब पुणे से पैसे भेजेगी, तब दिलाएगा। इस बात से नाराज़ होकर नाबालिग घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया और गाबोद गांव के खेतों में पहुंचकर अपनी मां को फोन किया। उसने कहा कि भाई को बोलो कि बाइक लेने आ जाए।

फोन कॉल के कुछ देर बाद ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने दो दिन तक की तलाश, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी

मां ने कॉल के बाद तुरंत अपने बड़े बेटे को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने दो दिन तक लगातार उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

15 अप्रैल की रात ग्राम गाबोद में खेत में अज्ञात शव लटकने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान लवन से लापता युवक के रूप में हुई।

पुलिस कर रही है जांच

पलारी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

संवेदनशील मामला, परिवार सदमे में

नाबालिग के माता-पिता महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करते हैं, जबकि वह अपने भाई और भाभी के साथ गांव में रहता था। घटना के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *