मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होने जा रही है, जिससे राज्य के शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। इस नीति के तहत उज्जैन, मैहर, ओंकारेश्वर सहित 19 धार्मिक शहरों में 47 शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। मोहन सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें इन स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
नई नीति के तहत राज्य में अब “लो अल्कोहलिक बेवरेज बार” की शुरुआत होगी। इन बारों में सिर्फ बीयर, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक अल्कोहलिक पेय पदार्थ परोसे जाएंगे, जबकि स्प्रिट आधारित शराब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
किन 19 शहरों में शराब की दुकानें होंगी बंद?
उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कला, लिंगा, बरमान खुर्द, कुंडलपुर और बांदकपुर में 1 अप्रैल से सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी।