रायपुर न्यूज। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार, 27 अप्रैल को खारून नदी के एनीकेट में बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे दो दोस्त नदी में नहाने के दौरान डूब गए। इस दुखद घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है।
नहाने के दौरान बिगड़ा संतुलन, हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, नया रायपुर निवासी अर्जुन यादव और लाभांडी के भूपेश, दोनों कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र थे। रविवार को छुट्टी के दिन पिकनिक का प्लान बनाकर वे खारून नदी के एनीकेट पर पहुंचे थे। नहाते समय अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में डूबने लगे।
अंधेरा बन गया बाधा, सुबह फिर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मुजगहन थाने में दी। पुलिस ने SDRF टीम को बुलाया, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। सोमवार सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया।
करीब कुछ घंटों की मशक्कत के बाद अर्जुन यादव का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, भूपेश की तलाश अभी भी जारी है। SDRF की टीम नदी में सर्च अभियान चला रही है।
परिजनों को दी गई सूचना, इलाके में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अर्जुन के घर नया रायपुर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जरूरी अलर्ट: पिकनिक के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें
हर साल गर्मियों में पिकनिक और नहाने के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस और प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि अनजाने या गहरे पानी में जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।