रायपुर/छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित राज्य सैनिक बोर्ड कार्यालय में 30 अप्रैल, बुधवार को एक गरिमामयी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कोसा (KOSA) के नव नियुक्त कमांडर ब्रिगेडियर टी.एस. बावा (सेना मेडल) के प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
भूतपूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
यह विशेष कार्यक्रम ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, संचालक, राज्य सैनिक बोर्ड, छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में और राज्य के भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम स्थल रायपुर के मोतीबाग रोड स्थित सैनिक बोर्ड कार्यालय परिसर था, जहां सेना के 5 वरिष्ठ अधिकारी एवं लगभग 40 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी ने नए कमांडर ब्रिगेडियर बावा का आत्मीय स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
ब्रिगेडियर बावा का आश्वासन: “हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हूं”
अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में ब्रिगेडियर बावा ने सभी पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा,
एक प्रेरणास्पद क्षण बना यह आयोजन
समारोह सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। यह न केवल नवागत अधिकारी के लिए स्वागत अवसर था, बल्कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए एकजुटता और सम्मान का क्षण भी रहा।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में सेना और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति राज्य सैनिक बोर्ड प्रतिबद्ध है।