रायपुर/तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों चाकूबाजी और सड़क पर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन में नजर आ रही है। ताजा मामला तिल्दा-नेवरा का है, जहां आम लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाले एक निगरानी बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं राजधानी रायपुर में भी दो अलग-अलग बदमाशों को आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा गया है।
तिल्दा-नेवरा में ओवरब्रिज के पास चाकू लहराता मिला बदमाश
तिल्दा नेवरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सासाहोली ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराते हुए आने-जाने वालों को डरा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि आरोपी खुलेआम हथियार लहराकर आम नागरिकों को धमका रहा था। घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर: मोहल्ले में दहशत फैला रहे दो बदमाश भी गिरफ्तार
इसी तरह की दूसरी घटना रायपुर शहर में सामने आई है। 3 मई को खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली कि देवार डेरा, बंजारी नगर, रावांभाठा क्षेत्र में एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार (23) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि लाला पहले भी मारपीट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
लगातार हो रही कार्रवाई, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
पिछले कुछ दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस ने इन मामलों में सख्ती बरतते हुए आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए थानों की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।