सीएम साय और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेल विकास को लेकर हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली/रायपुर।छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में खेल अधोसंरचना के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय और युवाओं को खेलों में प्रोत्साहन देने जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि, “राजीव शुक्ला जैसे अनुभवी और खेल जगत से जुड़े व्यक्तित्व का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। उनके अनुभव से न केवल राज्य, बल्कि देश को भी दिशा मिलेगी।”

वहीं राजीव शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि राज्य में खेल सुविधाओं और अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच और संसाधन देने की।

खेलों के ज़रिए युवाओं को मिलेगा नया मंच

इस मुलाक़ात को राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी को प्रोत्साहन देने के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में खेल विश्वविद्यालय, स्टेडियम निर्माण और क्रिकेट अकादमी जैसे प्रोजेक्ट्स को गति दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *