रायपुर उरला की डामर फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जुटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बालाजी कार्बन एंड रिफ्रैक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की डामर फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर, राहत-बचाव जारी

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और आसपास की फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

कारणों की जांच शुरू, केमिकल या तेल से जुड़ा मामला होने की आशंका

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में डामर, केमिकल या ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण था, जिससे आग तेजी से फैली। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों की जांच अभी जारी है।

तिल्दा नेवरा में भी लगी थी इसी तरह की आग

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तिल्दा नेवरा के संजय केमिकल प्लांट में भी इसी तरह की भीषण आग लगी थी, जिसमें कई धमाके हुए थे। उस घटना में जिला प्रशासन, पुलिस बल और दमकल विभाग को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी थी।

स्थानीय प्रशासन अलर्ट, सतर्कता के निर्देश

उरला की घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल की समीक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर फिलहाल सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *