रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में शुक्रवार को बीए एलएलबी की परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई। निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा 20 मिनट की देरी से शुरू हुई क्योंकि परीक्षा केंद्र का कक्ष समय पर खोला ही नहीं गया।
बंद मिला परीक्षा कक्ष, छात्र रहे परेशान
बीए एलएलबी चतुर्थ वर्ष (आठवां सेमेस्टर) के विद्यार्थियों की परीक्षा कला भवन के दूसरे माले में आयोजित की गई थी। छात्र नियत समय से आधा घंटा पहले यानी सुबह 7:30 बजे पहुंच गए थे। लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि परीक्षा कक्ष में ताला लगा हुआ है।
बढ़ती घबराहट और समय बीतने के साथ छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ छात्र तो यह तक सोचने लगे कि कहीं वे गलत तारीख पर तो नहीं आए हैं।
कर्मचारी की बाइक खराब, चाबी नहीं पहुंची समय पर
प्रबंधन की तरफ से जो स्पष्टीकरण आया, उसके अनुसार जिस कर्मचारी के पास कमरे की चाबी थी, उसकी बाइक खराब हो गई थी, जिस कारण वह समय पर नहीं पहुंच सका। इसके चलते परीक्षा 20 मिनट देर से शुरू हुई। हालांकि विश्वविद्यालय ने छात्रों को पूरा अतिरिक्त समय देकर यह दावा किया कि किसी का शैक्षणिक नुकसान नहीं हुआ।
छात्रों को परीक्षा के बाद भी हुई असुविधा
केवल परीक्षा शुरू होने से पहले ही नहीं, बल्कि परीक्षा के बाद भी छात्रों और उनके अभिभावकों को देरी का सामना करना पड़ा। कई अभिभावक जो परीक्षा समाप्ति पर बच्चों को लेने पहुंचे थे, उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।