रायपुर/राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोविड के नए वैरिएंट JN.1 से राज्य में पहली मौत दर्ज की गई है। मृतक राजनांदगांव का रहने वाला था और लंबे समय से मेडिकल प्रॉब्लम्स से जूझ रहा था। वह रूटीन डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में आया हुआ था, जहां कोविड जैसे लक्षण दिखने पर टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रदेश में कोविड केसों का ताज़ा आंकड़ा
-
कुल केस (अब तक): 117
-
पिछले 5 दिन में मिले नए केस: 42
-
सोमवार को मिले केस: 10
-
रायपुर: 3
-
बिलासपुर: 3
-
दुर्ग: 2
-
सरगुजा: 1
-
महासमुंद: 1
-
मौजूदा कोविड स्थिति (17 जून तक)
-
एक्टिव केस: 51
-
रिकवर्ड मरीज: 66
-
होम आइसोलेशन में: 41 मरीज
-
ऑक्सीजन सपोर्ट पर: 9 मरीज
-
ICU में भर्ती: 1 मरीज
राज्य में पहला केस 24 मई को रायपुर में मिला था। अब महज़ 23 दिनों में कोविड केसों का आंकड़ा 100 पार कर गया है, यानी औसतन हर दिन 5 नए केस सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर निगरानी बढ़ा दी है और नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड हाइजीन बनाए रखने की अपील की है। खासकर बुजुर्ग, डायलिसिस, डायबिटीज या हृदय रोग से पीड़ित लोगों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।