सक्ती (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सक्ती राजमहल में घुसकर राजा धर्मेंद्र सिंह जूदेव के परिवार और समर्थकों पर हमला करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई साक्ष्य और कानून के तहत निष्पक्ष रूप से की जा रही है।
घटना बुधवार, 25 जून की है, जब सक्ती के ऐतिहासिक राजमहल में अचानक भारी हंगामा और मारपीट की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग ‘बड़ी रानी’ पक्ष से महल पहुंचे और कब्जे को लेकर विवाद खड़ा किया। इस दौरान राजा धर्मेंद्र की अनुपस्थिति में उनके परिवार से अभद्रता, कर्मचारियों और समर्थकों के साथ मारपीट की गई।
समर्थकों ने संभाली मोर्चा, देर रात तक चलता रहा हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही राजा धर्मेंद्र सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में राजमहल पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
राजा धर्मेंद्र पक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सक्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने बलवा, अनाधिकृत प्रवेश, और अभद्र व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया है।