भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने अंबिकापुर में भी पढ़ाई की…{किश्त 272}

भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र
द्विवेदी ने अंबिकापुर में भी
पढ़ाई की…{किश्त 272}

भारत के आर्मी चीफ लेफ्टि नेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अंबिकापुर सरस्वती शिशु मंदिर से 5वीं की पढ़ाई की थी। यहीं से चयन सैनिक स्कूल रीवा के लिए हुआ, अंबिकापुर केकुछ प्रतिष्ठित लोगों ने सैनिक स्कूल रीवाँ में उनके साथ पढ़ाई भी की थी।दरअसल,उपेन्द्र द्विवेदी ने करीब 43 साल पहले 10 नवंबर 1972 को देवी गंज रोड स्थित सरस्वती शिशुमंदिर में 5वी में प्रवेश लिया।17 जुलाई 1973 को वे यहां से रीवा सैनिक स्कूल में चयनित होने के बाद पढ़ने चले गए थे,उनके पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी तब खनिज अधिकारी के रूप में अंबिकापुर में पदस्थ थे। ट्रांसफर के दौरान अंबिका पुर में कार्यभार संभालाथा।मप्र के रीवाँ ​​​​​​​निवासी उपेन्द्र द्विवेदी गांधी चौक स्थित शासकीय आवास में रहते थे। पिता भी तबादला होने के बाद यहां से चले गये। उपेंद्र का पांचवी की मेरिट लिस्ट के आधार पर सैनिक स्कूल रीवा​ में छठवीं में प्रवेश मिला।हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर एनडीए में प्रवेश लिया। सैन्य कॉलेज में स्नातक के बाद भारतीय सेना में कमीशन लिया।अंबिकापुर से कई प्रतिभा वान लोगों ने सैनिक स्कूल रीवाँ में पढ़ाई के दौरान उपेंद्र द्विवेदी के साथ समय बिताया था इनमें गणित के व्याख्याता राजेश सिंह भी हैं। उनके अनुसार उपेंद्र द्विवेदी,रिटायर प्राचार्य डॉ. बृजेश मिश्रा,छग पुलिस में डीएसपी आर के मिश्रा ने साथ में रीवाँ सैनिक स्कूल में पढ़ाई की थी।राजेशसिंह के साथअजय इंगोले,राजेश सिंह सिसोदिया भी सैनिक स्कूल में पढ़े। उपेंद्र द्विवेदी से एक साल जूनियर थे। जनरल उपेंद्र का विवाह विज्ञान स्नातक सुनीता द्विवेदी से हुआ,जो गृहिणी हैं। श्रीमती सुनीता द्विवेदी भोपाल में विशेष रूप से अक्षम बच्चों के संस्थान आरुषि से जुड़ी हुई हैं।इस दंपति की 2 बेटियां हैं जो गैर सरकारी संगठनों के साथ काम कर रही हैं। द्विवेदी योग चिकित्सक भी हैं, लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का जन्म 1जुलाई, 1964 को रीवाँ (मप्र) के कोइली गढ में हुआ था, शुरुआती पढ़ाई अंबिकापुर सहित सैनिक स्कूल रीवाँ से हुई,उपेन्द्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस एकेडमी के भी छात्र रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *