लोग डुबोने के तरीके खोजते रहे….. और मैं तैरना सीख़ ही गया…..

लोग डुबोने के तरीके
खोजते रहे…..
और मैं तैरना सीख़
ही गया…..

मैनपाट में 7 से 9 जुलाई को होने वाले भाजपा विधायक और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग में कुछ बड़े भाजपा-संघ के नेताओं के आने की चर्चा है।भाजपा के राष्ट्रीय संग ठन ने पहली बार छग में सरकार के मंत्रि मंडल,विधायकों,सांसदों के लिए 3 दिनों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में जहां भाजपा की रीति-नीति पर बात होगी विधायकों को मार्गदर्शन दिया जाएगा कि अपना प्रदर्शन कैसे और बेहतर कर सकते हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुत विधायक नए चुन कर आए हैं। इनको मार्ग दर्शन का लाभ मिलेगा।अंतिम दिन जिला पंचायत अध्यक्ष,महापौर भी प्रशि क्षण वर्ग का हिस्सा बनेंगे।3 दिनों केप्रशिक्षण वर्ग के लिए एक दर्जन यानी 12 सत्र तय किए गए हैं। हर सत्र के लिए अलग-अलग वक्ता होंगे। पहले दिन उद्घा टन सत्र में भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे। इसके बाद के सत्रों के लिए वक्ता तय किए जा रहे हैं। दूसरे दिन के सत्र में राष्ट्रीय संगठन महा मंत्री बीएल संतोष रहेंगे। अन्य सत्रों के लिए भी वक्ता तय किए जा रहे हैं। अंतिम दिन समापन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह आएंगे।इसी के साथ 3दिनों में से किसी भी एक दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आना तय किया गया है।भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी एक सत्र में मार्गदर्शन देंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का भी एक सत्र संभव है।

सीएस अभिताभ का
रिकार्ड बना छ्ग में…

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव पद पर अमिताभ जैन 3 महीने और बने रहेंगे। केंद्र सरकार ने अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देने के फैसले पर छग मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है।उल्लेख नीय है 30 जून को मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जानी थी और मुख्य सचिव पद की दौड़ में 3 नाम सबसे आगे बताए जा रहे थे।पहला1992 बैच के सुब्रत साहू,दूसरा1993 बैच के केंद्र में प्रतिनियुक्त के अमित अग्रवाल,तीसरा नाम 1994 बैच के मनोज पिंगुआ का था।लेकिन दोप हर बाद जो निर्णय आया उसने सभी को चौंका दिया, यहाँ यह बताना जरुरी है कि अभिताभ की पहली पोस्टिंग आईएएस की सर्विस में आने के मप्र के जबलपुर में सहायक कले क्टर के रूप में हुई। जैन को पहली पदस्थापना 1 फ़रवरी 1997को रायगढ़ कलेक्टर के रूप में हुई तो दूसरा जिला छतरपुरमिला। होशंगाबाद के कलेक्टर रहे। वे राजगढ़,नीमच जिले में भी पदस्थ रहें। छग राज्य बनने के बाद अमिताभ जैन ने छग कैडर चुना, रायपुर जिले में दो बार कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे। पहली पदस्थापना राज्य बनने के साथ 1 नवंबर 2000 को हुई, 15 दिसंबर 2003 तक कलेक्टर रहे।दूसरी बार बार 21 मार्च 2004 को फिर से कलेक्टर बने, छ्ग में सबसे लम्बे समय तक सीएस बनने का भी रिकार्ड बन चुका है।वहीं अब सेवा विस्तार मिलने वाले भी वे पहले मुख्य सचिव बन गये हैं।

छ्ग-तेलंगाना में 1800 करोड़ का विवाद..हाईकोर्ट में होगा फैसला….

छग राज्य पॉवर कंपनी का तेलंगाना पॉवरकंपनीप्रयास के बाद भी बकाया 1800 करोड़ देने तैयार नहीं है।छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी को हाईकोर्ट का दरवाजा खट खटाना पड़ा,कंपनी ने बकाया वसूली के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगा दी है। तेलं गाना पॉवर कंपनी का 36 00 करोड़ बकाया है, तेलं गाना ने 2100 करोड़ का ही बकाया माना है। इसको किस्तों में दिया जा रहा है। पॉवर कंपनी ने तेलंगाना को बिजली देना भी बंदकर दिया है।छग राज्य पॉवर कंपनी ने जब मड़वा में 500 मेगावाट के दो संयंत्र लगाए थे तो इनके प्रारंभ होने के पहले ही छग सर कार ने तेलंगाना को इस संयंत्र की पूरी बिजली देने का अनुबंध कर लिया था। जब ये संयंत्र प्रारंभ हुए तो पूरी बिजली तेलंगाना को देना भी प्रारंभ किया गया।तेलंगाना को बिजली तोपूरी दी जा रही थी, लेकिन वहां से भुगतान पूरा नहीं आरहा था। बाद में पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने ध्यान देना प्रारंभ किया तो यह बकाया 3600 करोड़ तक पहुंची थी।तेलंगाना पर बकाया को लेकर ही कई सालों से विवाद चल रहा है।छग राज्य पॉवर कंपनी का कहना है कि बकाया 36 00 करोड़ है,पर इतना बकाया मानने तैयार ही नहीं है ।

नतमस्तक है एक
पुराना कलेक्टर…….

छत्तीसगढ़िया आईपीएस/आईएएस अजीत जोगी राज्यसभा,लोकसभा हो कर छ्ग के सीएम बने तो पडोसी राज्य ओडिसा के एक पूर्व आईएएस अश्वनी विश्नोई, मोदी की सरकार में रेल मंत्री हैं,वहीं एक छत्तीस गढ़िया आईएएस, रायपुर के कलेक्टर के पद से त्याग पत्र देकर भाजपा सदस्य बने,पहला विस चुनाव हारे, दूसरा विस चुनाव जीतेऔर अभी विष्णु देव सरकार में वित्तमंत्री हैं,वित्तमंत्री बनने के बाद अपने ही रायगढ़ जिले में घिर गये हैं, कभी मैरिन ड्राइव बनाने करीब 300 घरों को हटाने चर्चा में आते हैँ तो हाल ही में देश के बड़े उद्योगपति के लिये जिले के ग्रामीण अंचल में वनों की कटाई के लिये भी मतदाताओं के निशाने पर हैं..?रायगढ़ जिले के तम नार तहसील के मुड़गांव, सरायटोला गांव में 26/27 जून को 75 एकड़ जमीन पर करीब 5 हजार पेड़ काटे गये इन पेड़ों को गारे प्लामा सेक्टर कोयला ब्लाक में अडानी ग्रुप की कोयला खदान स्थापित करने काटा गया ऐसा कहा जा रहा है? वैसे कुछ मंत्री सहित विधायक तो वित्त मंत्री चौधरी से नाराज है हीं.. पर गृहमंत्री अमित शाह के खास होने का दावा उनका है और वे उनके सामने नतमस्तक भी हैं.. बतौर वित्तमंत्री केवल कर्ज लेकर राज्य चलना भी चर्चा में है…?

और अब बस….

0डीजीपी को स्थायी करने में देरी का कारण कहीं संघ तो नहीं है…!
0राजधानी में अब तो महिलाएं भी चाकूबाजी करने लगी हैँ….?
0 सीबीआई ने रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रायपुर को मान्यता दिलाने 55 लाख की रिश्वत मामले में 3 डाक्टरों समेत 6 को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *