भूपेश बघेल के घर
ईडी का छापा
रायपुर-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास कार्यालय पर छापेमारी की है। सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ईडी के अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। बता दें इससे पहले भी 2 बार ईडी की छापेमारी बघेल के यहां हो चुकी है। शराब घोटाले में संभवत: कुछ जानकारी मिलने पर यह छापेमारी हुई है ऐसी संभावना जतायी जा रही है। उधर छापेमारी से नाराज पूर्व सीएम बघेल ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ईडी आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।