रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने ईडी को 5 दिन की रिमांड दे दी है। इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सुभाष स्टेडियम के पिछले गेट से ईडी दफ्तर लाया गया।
जन्मदिन पर हुई गिरफ्तारी, कांग्रेस में उबाल
गौरतलब है कि चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है। इसी दिन भिलाई स्थित निवास पर 6 घंटे तक पूछताछ और तलाशी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। ईडी की गाड़ी को रोकने और तोड़फोड़ की कोशिश की गई। वहीं राजीव गांधी चौक पर कांग्रेसी विधायक धरने पर बैठ गए हैं।
“यह राजनीतिक प्रतिशोध है। केंद्र की भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है।” – कांग्रेस कार्यकर्ता
ईडी दफ्तर के बाहर हंगामा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन
ईडी दफ्तर रायपुर में चैतन्य बघेल को लाने के बाद NSUI और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने टायर जलाकर दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की। मौके पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार और नवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव भी मौजूद रहे।
ईडी दफ्तर की सुरक्षा चौकस
ईडी कार्यालय की सुरक्षा को देखते हुए चार लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात है। ईडी ने पहले ही चैतन्य बघेल को शक के आधार पर कई बार तलब किया था। अब रायपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।
केदार कश्यप का बयान: “ईडी सरकार के कहने पर नहीं चलती”
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा:
“ईडी सरकार के दबाव में नहीं चलती। कांग्रेस अपनी आदत के अनुसार विरोध कर रही है। अगर वे निर्दोष हैं तो जांच में सहयोग करें।“