अजमेर में भारी बारिश का कहर: दरगाह क्षेत्र में बहे लोग, ऊंटड़ा गांव में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में बीते 48 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरगाह क्षेत्र, वैशाली नगर, सागर विहार कॉलोनी सहित अनेक इलाकों में घरों और सड़कों पर पानी भर गया है।

दरगाह क्षेत्र में लोग बहे, रस्सियों से किया गया रेस्क्यू

दरगाह क्षेत्र में हालात इतने बिगड़ गए कि वहां बहाव में लोग बहने लगे। स्थानीय दुकानदारों और युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए रस्सियों की सहायता से कई लोगों को बाहर निकाला। यह दृश्य शहर में बाढ़ जैसी स्थिति को उजागर करता है।

आनासागर और वरुण सागर झीलें ओवरफ्लो

शहर की प्रसिद्ध आनासागर झील का जलस्तर उसकी अधिकतम क्षमता 13 फीट को पार कर 15 फीट 11 इंच तक पहुंच चुका है। वरुण सागर झील में भी चादर चल रही है। बीती रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 64 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

सड़कों पर लगा पानी, मार्ग अस्थायी रूप से बंद

झीलों से पानी की निकासी के चलते बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्कल तक का सड़क मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग से लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर, राहत टीमें तैनात

अजमेर कलेक्टर लोकबंधु और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें हालात पर नजर रखे हुए हैं।

ऊंटड़ा गांव में बड़ा हादसा: तीन किशोरियों की डूबने से मौत

किशनगढ़ के ऊंटड़ा गांव में बारिश के चलते बने एक गहरे गड्ढे (नाडा) में फिसलकर डूबने से तीन बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बालिकाएं – नाजमीन (18), बिल्किस (18) और सिमरन (18) – बकरियां चराने गई थीं। पहले एक लड़की फिसली और बाकी दो उसे बचाने गईं, लेकिन सभी डूब गईं। चौथी किशोरी आशु (18) को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और उसे अजमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही गेगल थाने की प्रभारी सुमन चौधरी मौके पर पहुंचीं और अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बेसुध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *