कवर्धा (छत्तीसगढ़)। जिले से गुंडागर्दी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पंडरिया थाना क्षेत्र में मामूली ठोकर विवाद के बाद 6-7 युवकों के समूह ने बाइक सवार युवक को घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामूली ठोकर बनी विवाद की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक से गुजरते समय एक व्यक्ति को हल्की ठोकर लग गई। इस पर गुस्साए युवकों ने युवक को रोककर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित युवक लगातार माफ़ी मांगता रहा, लेकिन हमलावर युवकों ने उसकी एक न सुनी और लगातार लात-घूंसों से पीटते रहे।
झाड़ियों में फेंककर हत्या की कोशिश
मारपीट यहीं खत्म नहीं हुई। आरोपियों ने पीड़ित युवक को झाड़ियों में फेंक दिया और जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान मौजूद कुछ लोगों ने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। खबर लिखे जाने तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही बाकी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।