ठेकेदार को लगाई फटकार, पीएचई अफसर को दिए कार्यवाही के निर्देश

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर सांसद भोजराज नाग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे फरसगांव ब्लॉक के हिर्री गांव दौरे के दौरान नल-जल योजना की लापरवाही को लेकर ठेकेदार पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं।

महिला ने की शिकायत, सांसद हुए नाराज

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हिर्री गांव की एक महिला ने सांसद भोजराज नाग से शिकायत की कि नल-जल योजना के बावजूद उनके घर में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत सुनते ही सांसद का गुस्सा ठेकेदार पर फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर ही पीएचई प्रभारी ईई वीरेंद्र पांडेय को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं सांसद

यह पहली बार नहीं है जब भोजराज नाग सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भानुप्रतापपुर तहसील मुख्यालय के पास कन्हारगांव वनोपज नाका में 9 फरवरी को सांसद जाम में फंस गए थे। उस समय उन्होंने जाम को नियंत्रित कर रहे आरक्षक पर जमकर नाराजगी जताई थी। सांसद ने आरक्षक पर वसूली में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। मामला इतना बढ़ा कि सांसद थाना पहुंचकर आवेदन लिखने लगे। इस दौरान आईपीएस प्रशिक्षु संदीप पटेल और एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन सांसद ने वहां भी नाराजगी जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *