बतौली (सरगुजा)। सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के घुटरापारा मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार महिला शिक्षिका को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भण्डारडांड़ प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका साधना कुजूर हर दिन की तरह स्कूल जाने के लिए स्कूटी से निकली थीं। लेकिन जैसे ही वह घुटरापारा मोड़ के पास पहुंचीं, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षिका सड़क पर दूर जा गिरीं और उनके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायल को अंबिकापुर रेफर किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिकअप चालक की पहचान सुगन चौहान के रूप में हुई है, जो लैलूंगा निवासी विजय चौहान का वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह टमाटर लाने बोदा गांव की ओर जा रहा था और वाहन को लापरवाही से चला रहा था।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर नाराजगी भी जताई।