होने थे जितने खेल मुक़ददर के हो गये…….. हम टूटी नाव लेकर समंदर के हो गये……..

होने थे जितने खेल
मुक़ददर के हो गये……..
हम टूटी नाव लेकर
समंदर के हो गये……..

माखन चोर यशोदा” उस प्रसिद्ध हिंदू कथा को संद र्भित करता है जिसमें कृष्ण अपनी माँ यशोदा के घर से माखन(मक्खन)चुराते थे, इसी कारण “माखन चोर” कहा जाने लगा।बचपन में कृष्ण बहुत शरारती थे,वह घरों से माखनचुराते गोपियों दोस्तों के साथ खाते थे,जब गोपियाँ माता यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आतीं, तो मुस्कुराकर कृष्ण को डाँटतीं, उनका माखन चुराने का भाव वे समझतीं थीं,यह कथा सिर्फ माखन चोरी के बारे में नहीं है, इसमें गहरा आध्यात्मिक अर्थ भी छिपा है,माखन को इंसानों के दिलों में छिपे प्रेम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। श्री कृष्ण, माखन चुराकर प्रेम और भक्ति को अपने साथ ले जाते थे।पर अब यदुवंशी और मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने भगवान कृष्ण के नाम को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें कहा है कि कृष्ण को “माखन चोर” कहना गलत है। उनका मानना है, कृष्ण ने कंस की नीतियों के खिलाफ विद्रोह किया था, जिसे गलत तरीके से माखन चोरी के रूप में समझा गया है।मप्र सरकार इस शब्द के उपयोग के ही खिलाफ है इसके लिये एक अभियान चलाने कीयोजना बना रही है, जिसमें कथा वाचकों,धर्मगुरूओं,समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की जाएगी।

विश्व की सबसे प्राचीन
नाट्य शाला का अस्तित्व संकट में……

भारत में सबसे प्राचीन नाट्यशाला छत्तीसगढ़ के सरगुजा की रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित सीता बेंगरा गुफा है,जो ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी की मानी जाती है,पत्थरों को काटकर बनाई गैलरीनुमा संरचना है, जिसमें कलाकारों के लिए मंच और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है,यह एशिया की सबसे प्राचीन नाट्य शाला है,महाकवि कालि दास ने प्रसिद्ध महाकाव्य “मेघदूत” की रचना यहीं बैठ कर की थी,ऐसा माना जाता है।मान्यता यह है कि वनवास के दौरान श्री राम, लक्ष्मण और सीता ने भी यहीं कुछ समय बितायाथा।छत्तीसगढ़ में हसदेवअरण्य के इलाके से जुड़ी रामगढ़ की पहाड़ी की दीवारों पर बने चित्र मानव सभ्यता की कहानी कहते हैं, हजारों सालों से लोगों कीआस्था का केंद्र है।अडानी कीकोल खदानों के कारण रामगढ़ की पहाड़ी दरक रही है। माना जा रहा है, नई खदान खुलने के बाद पहाड़ी का नेस्तनाबूद होना तय है….? पहाड़ी की इन दिनों राज नीतिक गलियारे में चर्चा तेज है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सीएम साय को रामगढ़ की पहाड़ी के संरक्षण को लेकर पत्र लिखा है।सिंहदेव काआरोप है, परसा-केंते कोल ब्लॉक एक्सटेंशन की खुदाई से रामगढ़ की पहाड़ी धरोहर पर संकट मंडरा रहा है। हर हाल में बचाना जरूरी है। सिंहदेव ने कहा डीएफओ ने परसाक्षेत्र खनन प्रक्रिया की अनुमति देने एक पत्र जारी किया। परसा क्षेत्र को लेकर गलत एनओसी जारी की है। डीएफओ की रिपोर्ट पहाड़ी,मंदिर 11 किमी दूर है, निर्देशांकों को देखें तो दूरी 10 किमी से कम है।सिंहदेव का कहना हैकांग्रेस शासन के दौरान विधान सभा में खनन के आगे विस्तार को रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

सितंबर में मिलेगा
बिजली का बड़ा झटका…

छत्तीसगढ़ की जनता को 6 साल से 400 यूनिट तककी खपत पर बिजली बिल में 50% की छूट मिलती थी, लेकिन सरकार ने इसको संशोधित कर दिया है।अब केवल 100 यूनिट के उप भोक्ताओं को ही 50%की छूट दी जाएगी। ज्यादा यूनिट के बिजली उपभोक्ता ओं को छूट नहीं मिलेगी। इस योजना को अगस्त माह से बंद कर दिया है, ऐसे में सितंबर माह में आने वाला बिजली बिल काफी ज्यादा आने वाला है। उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 558 से 12 23 रुपए अधिक बिजली बिल का भुगतान करना होगा।भूपेश की सरकार ने 1 मार्च 2019 से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर सीधे 50 %की छूट दी जा रही थी। इस छूट का लाभ कम यूनिट से अधिक यूनिट तक खपत करने वाले उप भोक्ताओं को मिलता था, इसमें 400 यूनिट सेअधिक खपत करने वालों को भी 400 यूनिट तक आधी छूट मिलती थी साय सरकार ने उपभोक्ताओं को भारी झटका दिया है इस बार बिजली का बिल दो गुना आएगा , भाजपा सरकार की तरफ से बिजली बिल पर दी जा रही छूट में बड़ा संशोधन किया है। योजना को अगस्त माह से बंद कर दिया है,ऐसे में सितंबर माह में आने वाला बिजली बिल काफी ज्यादा आने वाला है।

बस्तर में 65 नये सुरक्षा
केम्प की स्थापना….

सुरक्षा बलों ने दिसंबर 20 23 से अब तक की आक्रा मक कार्रवाई के परिणाम स्वरूप 453 माओवादी मुठभेड़ में मार गिराया है। इसी अवधि में 1666माओ वादियों ने आत्मसमर्पण, 1616 की गिरफ्तारी की गई है। वहीं 65 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए हैं,मोबा इल नेटवर्क, पुल-पुलिया, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हुआ है। हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से मुला क़ात कर नक्सल अभियान सहित बस्तर में आई बाढ़ की गंभीर स्थिति पर भी चर्चा की है उन्होंने पुनर्वास कार्यों की प्रगति, राहत, बचाव कार्य से अवगत कराया है, साथ ही कहा कि, प्रशासन लगातार इन प्रभावित इलाकों में विस्था पित परिवारों के लिए सुर क्षित आश्रय, स्वास्थ्य सुवि धाएँ भी उपलब्ध कराने, राहत सामग्री की व्यवस्था करने में जुटी हुई है।

और अब बस……

0छग में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है चमचे संभाल कर रखने चाहिए, इन्हीं की वजह से अनावश्यक बयानबाजी होती है।
0 दुर्ग जिले में कौन से विधायक सट्टा खिलाने वाले तथा जुआडियोँ के मसीहा बन गये हैं…?
0 केंद्रीय गृह सचिव,आई बी चीफ तथा 4 राज्यों के पुलिस मुखिया की बैठक में जल्दी नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *