भावना, श्वेता आदि बने आईपीएस……
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 आफिसर कों आईपीएस अवार्ड हो गया है। भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 06 अगस्त को दिल्ली में डीपीसी हुई थी। यानि छ्ग में 7 आई पीएस अफसर अब और बढ़ गये हैं। आईपी एस बननेवालों में पंकज चंद्रा भावना पांडे,विमलकुमार बैस, हरीश राठौर वेदव्रत सिर मौर, राजश्री मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा शामिल हैं।यहां यह बताना जरुरी है कि भावना के पति विजय पांडे आईपीएस, जांज गीर चांपा के एस पी हैं तो श्वेता के पति तारण प्रकाश सिन्हा आईएएस, विकास आयुक्त हैं।