भिलाई (सुपेला)। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर इलाके में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने उत्पात मचा दिया। युवती से बातचीत न करने पर नाराज युवक ने उसके परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती के परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं, वहीं आरोपी को भी चोटें आई हैं।
सोशल मीडिया पर नंबर डालने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर किसी ने भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर सार्वजनिक कर दिया था। इस हरकत को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया।
आरोपी युवक लगातार युवती से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवती के इनकार करने के बाद वह बौखला गया। गुस्से में आकर युवक ने युवती के घर पर पहुंचकर महिलाओं से बदसलूकी की और परिवार वालों पर चाकू से हमला कर दिया।
CCTV फुटेज वायरल, आरोपी अस्पताल में भर्ती
इस पूरी घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक का उग्र व्यवहार और हमले की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपी युवक को भी घायल अवस्था में सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।