छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने अपनी गंभीर हालत और आर्थिक तंगी के चलते मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इस खबर के सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत संज्ञान लिया और सूरजपुर के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बातचीत की। बघेल ने उन्हें उचित इलाज का आश्वासन देते हुए इलाज के लिए रायपुर बुलाया।
हादसे ने बदल दी जिंदगी
दो साल पहले रायपुर में प्रधानमंत्री की सभा में कार्यकर्ताओं को लेकर जाते समय बेमेतरा के पास एक बस हादसा हुआ था। इस दुर्घटना में विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थायी विकलांगता का शिकार हो गए। इसके बाद से वे लगातार बिस्तर पर हैं और इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हो चुके हैं।
संगठन से उपेक्षा और आर्थिक संकट
मिली जानकारी के अनुसार, विशंभर यादव का परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा रहा है। लेकिन हादसे के बाद शुरुआती मदद के बाद संगठन ने कोई विशेष सहयोग नहीं किया। इलाज पर अब तक 30 से 35 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसके चलते उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
विशंभर यादव का दर्द
उन्होंने कहा – “मैं शरीर से पूरी तरह मजबूर हो गया हूं। परिवार पर बोझ बन गया हूं और जिस पार्टी के लिए जीवन दिया, वहीं से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। अब मेरे पास मौत ही आखिरी विकल्प बचा है, इसलिए मैंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।”
पत्नी ने की अपील
विशंभर यादव की पत्नी ने भाजपा संगठन से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे पति का इलाज कराया जाए। उन्होंने कहा कि – “हमारा पूरा परिवार भाजपा के लिए समर्पित रहा है, लेकिन अब हमारी हालत ऐसी है कि इलाज तक कराने की स्थिति में नहीं हैं।”