बलौदाबाजार |छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विक्रम धृतलहरे, निवासी ग्राम उड़ान के रूप में हुई है। यह संपूर्ण मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
प्यार का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने नाबालिग को प्रेम के जाल में फंसा कर शादी का झूठा वादा किया और उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने रायपुर में शारीरिक शोषण किया और लड़की को विधानसभा क्षेत्र के पास छोड़कर फरार हो गया।
घर पहुंचकर पीड़िता ने बताई आपबीती
काफी संघर्ष के बाद पीड़िता किसी तरह अपने परिचितों की मदद से घर वापस लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर पलारी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
24 घंटे में गिरफ्तारी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक संजीव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सख्त धाराओं में मामला दर्ज
पलारी थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 363 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म), और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार की जा रही है।