रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने संकेत दिए कि आज ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर
गृह विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिए जाने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय करने और ज़रूरी संसाधन जुटाने की प्रक्रिया तेज की जा सकती है।