आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी की मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने मुंबई दौरा बीच में छोड़ा

रायपुर |छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो दिवसीय मुंबई प्रवास को बीच में ही रद्द कर राजधानी रायपुर लौटने का निर्णय लिया है। यह कदम उन्होंने कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी की मौत की दुखद खबर के बाद उठाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारे प्रदेश के एक नागरिक की आतंकवाद के कारण जान चली गई, यह बेहद पीड़ादायक है।” मुख्यमंत्री साय 24 अप्रैल, गुरुवार को रायपुर में दिवंगत कारोबारी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर सख्त बोले सीएम साय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त फैसलों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री ने इसे “पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा” बताते हुए कहा कि भारत अब और सहन नहीं करेगा।

मुख्य बिंदु:

  • कश्मीर आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी की मौत

  • सीएम विष्णुदेव साय ने मुंबई दौरा बीच में रद्द किया

  • 24 अप्रैल को अंतिम यात्रा में होंगे शामिल

  • पाकिस्तान पर केंद्र के फैसले को बताया ऐतिहासिक

  • बोले– “अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *