अंबिकापुर और बरमकेला में 33 करोड़ की गड़बड़ी उजागर, CEO समेत 13 पर FIR

रायपुर | छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ — छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आई है। अंबिकापुर जिले की आदिम जाति सहकारी समिति जमडी और शंकरगढ़, कुसमी शाखाओं में वर्ष 2012 से 2022 के बीच 23 करोड़ से अधिक का घोटाला उजागर हुआ है। वहीं बरमकेला सहकारी बैंक में 10 करोड़ रुपए के गबन की पुष्टि हुई है।

ऑडिट रिपोर्ट से खुला भ्रष्टाचार का राज

2024 में की गई ऑडिट जांच रिपोर्ट के मुताबिक, बिना दस्तावेज़ी प्रमाण और वाउचर के करोड़ों रुपए निकाले गए। जांच में निजी संस्थानों के खातों का भी दुरुपयोग सामने आया है। इस घोटाले में शामिल कर्मियों ने नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया।

अंबिकापुर में 23 करोड़ की गड़बड़ी, 7 बैंककर्मियों पर FIR

कलेक्टर सरगुजा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भास्कर ने सहकारी बैंक के CEO सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जांच टीम ने चार शाखाओं में ही 23 करोड़ से अधिक की अनियमितता पाई है।

बरमकेला शाखा में 10 करोड़ गबन, शाखा प्रबंधक समेत आधा दर्जन पर केस

राज्य सहकारी बैंक बरमकेला में अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच 10 करोड़ रुपए का गबन सामने आया। रायपुर निवासी शाखा प्रबंधक अरविंद शुक्ला की रिपोर्ट पर बरमकेला पुलिस ने 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस घोटाले में शाखा से जुड़े बैंकिंग लेनदेन में जानबूझकर गड़बड़ी, बगैर अनुमति निकासी, और खातों के दुरुपयोग जैसे संगीन आरोप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *