रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक उपलब्धि मिलने जा रही है। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) अब छत्तीसगढ़ में भी खुलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 22 और 23 जून को राजधानी के नवा रायपुर में इस बहुप्रतीक्षित यूनिवर्सिटी के कैंपस का भूमिपूजन करेंगे।
कहां बन रहा है यूनिवर्सिटी का कैंपस?
छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में 40 एकड़ भूमि इस यूनिवर्सिटी के लिए आवंटित की है। इस अत्याधुनिक फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी को लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
ट्रांजिट कैंपस से इसी सत्र में शुरू होगी पढ़ाई
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि भवन निर्माण पूर्ण होने से पहले ही इसी शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए एक ट्रांजिट कैंपस तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह यूनिवर्सिटी फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में छात्रों को प्रशिक्षण और रिसर्च के अवसर प्रदान करेगी।
अमित शाह करेंगे अहम बैठकें और दौरे
केंद्रीय गृह मंत्री अपने छत्तीसगढ़ दौरे में प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। हालांकि बैठक स्थल की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त वे बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात करेंगे और शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से भी भेंट करेंगे।
छत्तीसगढ़ के लिए क्या होगा लाभ?
-
फॉरेंसिक और साइबर जांच की गुणवत्ता में सुधार
-
प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अवसर
-
सुरक्षा एजेंसियों के लिए स्थानीय ट्रेनिंग हब
-
तकनीकी अनुसंधान को मिलेगा प्रोत्साहन