छत्तीसगढ़ स्टील उत्पादन लक्ष्य में निभाएगा अहम भूमिका – लखन लाल देवांगन

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय और FICCI के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर (NESCO) में आयोजित India Steel 2025 सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने राज्य की स्टील सेक्टर में अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने में छत्तीसगढ़ की केंद्रीय भूमिका की बात कही।

छत्तीसगढ़: स्टील उत्पादन में देश का इंजन

मंत्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ को यूं ही ‘स्टील कैपिटल ऑफ इंडिया’ नहीं कहा जाता। राज्य के पास देश के कुल लौह अयस्क भंडार का 18 प्रतिशत हिस्सा है, और बैलाडीला खदानों का अयस्क वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रीन स्टील तकनीक को अपनाने में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।

118 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र, स्टील सेक्टर को 150% तक की छूट

सम्मेलन में मंत्री ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति की जानकारी देते हुए बताया कि स्टील, स्पंज आयरन और कोर सेक्टर्स पर विशेष फोकस किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार इस क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगों को 150% तक की सब्सिडी और छूट दे रही है।
बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के पास 118 एकड़ में एक नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है, जिससे MSME सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

₹4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, टॉप-10 निवेशक राज्यों में छत्तीसगढ़

देवांगन ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और रायपुर में आयोजित इंवेस्टमेंट समिट्स में राज्य को अब तक ₹4.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स पर त्वरित क्रियान्वयन हो रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन इसका प्रमाण है। इन प्रयासों के चलते राज्य अब देश के टॉप-10 निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल हो चुका है।

राउंड टेबल मीटिंग में निवेशकों से संवाद

India Steel सम्मेलन के दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग में भाग लिया। इसमें लॉजिस्टिक सपोर्ट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर, सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम और श्रम नीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री ने निवेशकों से राज्य के औद्योगिक विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया संबोधन

India Steel 2025 सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने भारत को वैश्विक स्टील हब बनाने की दिशा में सरकार के विज़न को साझा किया और स्टील सेक्टर को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बताया।

मुख्य बिंदु संक्षेप में:

  • छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क का 18% भंडार

  • ग्रीन स्टील तकनीक में अग्रणी राज्य

  • स्टील सेक्टर को 150% तक की छूट

  • नगरनार के पास 118 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र

  • ₹4.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

  • देश के टॉप-10 निवेशक राज्यों में शामिल

  • उद्योगपतियों से सीधा संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *