EPF-ESI में करोड़ों की हेराफेरी, गौठान में लगी आग से मचा हड़कंप

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर जिले से दो बड़ी और गंभीर खबरें सामने आई हैं। एक तरफ विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और निजी कंपनियों के खिलाफ EPF और ESI राशि में करोड़ों की हेराफेरी का मामला दर्ज हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैनपाट क्षेत्र के आमगांव स्थित गौठान में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे पूरा गौठान जलकर खाक हो गया।

करोड़ों के EPF-ESI घोटाले में पूर्व चीफ इंजीनियर समेत कई पर मामला दर्ज

गांधीनगर थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, विद्युत विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता डीएस भगत, अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा, और तीन निजी कंपनियों के प्रोपराइटर प्रभोजन सिंह भल्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं। इन सभी पर 2020 से 2022 के बीच विभागीय कर्मचारियों के EPF (Employees’ Provident Fund) और ESI (Employees’ State Insurance) की राशि – लगभग चार से पांच करोड़ रुपये – में गड़बड़ी करने का आरोप है।

यह मामला अधिवक्ता डीके सोनी द्वारा दर्ज कराया गया, जिन्होंने इसे धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित दस्तावेजों की जांच भी जारी है।

आमगांव गौठान में आगजनी, जलकर राख हुआ सारा संसाधन

वहीं दूसरी ओर, 28 अप्रैल की देर रात मैनपाट के आमगांव गांव में स्थित गौठान में अज्ञात तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।
गनीमत रही कि समय रहते गांववालों ने मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी जान-माल की क्षति टल गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गौठान में विद्युत कनेक्शन नहीं था, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना खारिज की गई है। ऐसे में यह आशंका प्रबल हो गई है कि आग जानबूझकर लगाई गई है

ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गौठान में रखा चारा, बांस-बल्लियाँ और अन्य संसाधन जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *