रायपुर। वक्फ संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने और कानून बनने के बाद देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस को संविधान पर सबसे बड़ा हमला करने वाली पार्टी बताया है।
डॉ. राज ने कहा कि “संविधान की प्रस्तावना में बदलाव और आपातकाल के दौरान विपक्ष विहीन संसद में लिये गये निर्णय कांग्रेस के पाप हैं।” उन्होंने राहुल गांधी द्वारा वक्फ कानून को संविधान पर हमला बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह केवल पाखंड और वोटबैंक की राजनीति है।
नया वक्फ कानून सभी धर्मों के हित में – डॉ. सलीम राज
डॉ. सलीम राज ने कहा कि नया वक्फ कानून किसी एक धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह सभी धर्मों, समुदायों और विशेषकर पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम वर्गों के हितों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इस कानून से शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के नए रास्ते खुलेंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “वक्फ जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी धर्म और जाति के चश्मे से देखना कांग्रेस की सियासी फितरत है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हमेशा राष्ट्रीय एकता और सर्वधर्म समभाव को प्राथमिकता दी है।”
कांग्रेस की वैचारिक दरिद्रता उजागर: डॉ. राज
डॉ. राज ने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस गंभीर और संवेदनशील विधेयक पर बहस तक में हिस्सा नहीं लिया, बल्कि बाद में बयानबाजी कर केवल सस्ती राजनीति करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, “देश के आम मुसलमान तरक्की के पक्षधर हैं। उन्होंने इस विधेयक को समर्थन और स्वागत दिया है। लेकिन कांग्रेस अब भी सांप्रदायिक तुष्टिकरण की अपनी राजनीति से उबर नहीं पा रही है।”