डोंगरगढ़ में योगी बाबा के आश्रम की आड़ में अनैतिक गतिविधियां! 22 हजार विदेशियों को ट्रेनिंग देकर खड़ी की करोड़ों की संपत्ति

डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़): धर्मनगरी डोंगरगढ़ में स्थापित एक योगाश्रम में अनैतिक गतिविधियों के खुलासे से हड़कंप मच गया है। खुद को योग गुरु बताने वाला कांति तरुण अग्रवाल उर्फ योगी बाबा अब पुलिस के रडार पर है। बाबा पर विदेशी पर्यटकों को योग ट्रेनिंग देने की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों, सेक्स टॉय की तस्करी, गांजा और उत्तेजक दवाइयों की सप्लाई जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

22 हजार विदेशियों को ट्रेनिंग, करोड़ों की संपत्ति

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने करीब 22 हजार विदेशी नागरिकों को योग प्रशिक्षक की ट्रेनिंग दी और इसके जरिए विदेशों से फंड जुटाकर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की। आरोपी का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला है, जिसकी कड़ियां पुलिस खंगाल रही है।

डोंगरगढ़ के आश्रम से दो किलो गांजा, सेक्स टॉय जब्त

राजनांदगांव पुलिस ने प्रज्ञागिरी के पास स्थित आश्रम में छापा मार कार्रवाई की, जिसमें दो किलो गांजा, कई प्रकार के सेक्स टॉय और उत्तेजक पदार्थ बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया है कि योगाश्रम में आने वाले युवाओं और पर्यटकों को ये सारी चीजें उपलब्ध कराई जाती थीं।

गोवा से लौटकर डोंगरगढ़ में बनाया अड्डा

पुलिस के अनुसार, आरोपी 20 साल तक गोवा में योगाश्रम चलाता रहा। वहां 32 कमरों वाला आश्रम लीज पर ली गई आधा एकड़ जमीन पर संचालित था, जिसकी लीज 2030 तक थी। लेकिन एक साल पहले गोवा की जमीन खाली कराकर आरोपी ने डोंगरगढ़ में फिर से ठिकाना बना लिया।

प्रज्ञागिरी के पास 40 एकड़ जमीन खरीदी

बाबा ने डोंगरगढ़ लौटते ही प्रज्ञागिरी के पास करीब 40 एकड़ जमीन खरीदी, जहां आलीशान योगाश्रम की नींव रखी गई थी। महाराष्ट्र से इंजीनियर बुलाकर निर्माण कार्य शुरू भी करवा दिया गया था।

एनजीओ से भी जुड़े तार, चुनाव लड़ने की थी तैयारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा 10 से अधिक एनजीओ से जुड़ा था और इन संस्थाओं के माध्यम से धन जुटाया गया। इतना ही नहीं, वह स्थानीय स्तर पर चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था। एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जांच कई एंगल से की जा रही है – संपत्ति का स्रोत, विदेशी कनेक्शन, और एनजीओ की फंडिंग की गहराई से पड़ताल हो रही है।

सीए और फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच

आरोपी की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की जांच के लिए गोवा और डोंगरगढ़ के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को तलब किया गया है। गोवा से आय से जुड़े दस्तावेज मंगवाए जा चुके हैं। पुलिस को उम्मीद है कि एक-दो दिनों में पूरी फाइनेंशियल हिस्ट्री सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *