धमतरी के टेंगना गांव में अधूरी पाइपलाइन से बढ़ा जलभराव संकट, ग्रामीणों ने जनदर्शन में उठाई आवाज

धमतरी, छत्तीसगढ़।जिले के नगरी ब्लॉक मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गोरेगांव के आश्रित ग्राम टेंगना के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने रविवार को नगरी तहसील कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी वर्षों पुरानी बुनियादी समस्याओं को प्रशासन के सामने जोरदार ढंग से उठाया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं और कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हल्की बारिश में भी गलियां बन जाती हैं तालाब

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे गलियों में गहरे गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिश होते ही ये गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं और पानी सड़ने से गांव में बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आवागमन में भी भारी दिक्कत होती है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को। गांव के हालात को देखते हुए वे अब तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगरी ने जानकारी दी कि कलेक्टर के निर्देशानुसार हर सोमवार जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें ग्राम पंचायतों से शिकायतें प्राप्त की जाती हैं। टेंगना गांव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नियमानुसार जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *