रायपुर। कान्यकुब्ज समाज के पूर्व सचिव, पूर्व कोषाध्यक्ष,युवा संजय अवस्थी को कान्य कुब्ज शिक्षा मंडल का उपाध्यक्ष बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।यहां यह बताना जरुरी है कि समाज स्कूल संचालित करता है जिसमें पहली से 12वीं तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है। यहां करीब 600 विद्यार्थी हैं। स्कूल आशीर्वाद भवन परिसर में ही संचालित है। मिलनसार संजय, काली मंदिर लोको शेड, बैकुंठधाम हनुमान मंदिर के भी पदाधिकारी हैं।वे नियमित मुक्तिधाम कोटा में भी अपनी सेवाएं देते हैं।