जिंदगी, मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का….. तु जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा…..

जिंदगी, मैं भी मुसाफिर
हूँ तेरी कश्ती का…..
तु जहाँ मुझसे कहेगी
मैं उतर जाऊँगा…..

छग के भाजपा विधायकों- सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 एस यानि जनसम्पर्क, संवाद और सामंजस्य पर नसीहत दी, सांसदों, विधा यकों को कार्यकर्त्ताओं से, जनता से संपर्क रखने,सतत संवाद के साथ सत्ता और संगठन में सामंजस्य रखने पर जोर दिया तो महामंत्री विनोद तावड़े ने विधायकों-सांसदों को सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहने की नसीहत दी है। देखना है कि वरिष्ठ नेताओं की नसीहत का क्या असर पड़ता है क्योंकि सत्ता-संगठन के बीच ही नहीं मंत्रियों, विधायकों, मंत्रियोँ -आम कार्यकर्त्ताओं के बीच ताल-मेल में अभाव की खबर भाजपा हाई कमान तक पहुंची थी और इसीलिये अभ्यास वर्ग की जरूरत महसूस की गईथी।वहीँ भ्रष्टाचार से दूर रहने की भी सलाह संगठन के बड़े नेता बी एल संतोष ने दी है।

एकता, जंगल की अवैध
कटाई के विरोध के निर्देश..

 

सबसे पुरानी कांग्रेस की हालत भी छत्तीसगढ़ में ठीक-ठाक नहीं कहीं जा सकती है।पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बीच भी तालमेल की कमी सार्व जनिक रूप से सामने आ चुकी है,कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे की राय पुर मेंअच्छी आम सभा के बाद बड़े नेताओं की क्लास ली, बैज को सभी जिलों में अध्यक्ष की नियुक्ति के लिये 2 माह का समय दिया , डॉ चरणदास महंत को सबसे वरिष्ठ नेता होने पर वरिष्ठता दिखाने कहा है तो टीएस सिंहदेव,भूपेश बघेल को साथ साथ दौरा करने की सलाह दी है वहीं बूथ स्तर पर भी कांग्रेस को सक्रिय करने कहा गया है। छ्ग में जल, जंगल, जमीन मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने, सरगुजा, रायगढ़,बस्तर में अवैध जंगल कटाई, कार पोरेट घरानों को सौँपने की केंद्र-राज्य सरकार की मंशा का भरपूर विरोध करने के भी निर्देश दिये हैं।

बस्तर का बोड़ा’
फिर चर्चा में….

आदिवासी बाहुल्य बस्तर आदिवासी संस्कृति,दशहरा जलप्रपातों सहित अंधी
मछलियों,प्राकृतिक गुफा कुटुमसर के लिए प्रसिद्ध है तो एक सब्जी के लिए भी जाना जाता है। केवल बर सात में एक सप्ताह तक मिलने वाली यह सब्जी 2 हजार किलो में भी बिकती है,सब्जी भारत के किसी भी पांच सितारा होटल से भी महंगी है। मानसून की दस्तक के साथ ही बस्तर के लोगों की जुबान पर एक लफ्ज सुनाई देता है ‘बोड़ा निकला क्या?’ बस्तर में शाकाहारी सब्जी होने के बाद भी मांसाहारी कास्वाद इससे मिलता है। बस्तर के सरगीपाल नानपुर, तितिर गांव में साल के घने जंगल है।जंगली जानवरों,जहरीले सांपों से भरपूर इस जंगल में आदिवासी महिलाएंटोली बनाकर जाती हैं और बोडा का संग्रहण करती है।बस्तर के बाजार में यह सब्जी 2 हजार रुपये किलो में भी हाथों हांथ बिक जाती है। दरअसल यह एक तरह का फंगस है। साल पेड़ों केपास की नमीयुक्त जमीन को खुर चकर उसमें छिपे बोड़ा को निकाला जाता है। शुरुवाती दौर पर जो काले रंग का बोड़ा निकलता है उसे ‘जात बोड़ा’ कहते हैं यह बेहद नरम होता है।सफेद परत के साथ कड़क होते जाने पर इसे लाखड़ी कहते हैं। लाखड़ी की कीमत जात बोड़ा से लगभग आधी होती है।राजधानी रायपुर में भी बोड़ा की मांग बढ़ रही है राजिम, धमतरी, नगरी आदि से निकला बोड़ा भी पहुंच रहा है। कृषि वैज्ञा निकों की मानें तो सालवनों में उनकी जड़ों से निकले विविध रसायन माइक्रोला जीकल फंगस है। सैल्यू लोज और कार्बोहाईड्रेट से भरपूर होने की वजह से यह शुगर और हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए भी लाभप्रद है। फंगस (बोड़ा) जीवित पत्तियों पर अपना जीवन चक्र चलाता है।

दुर्ग से यूएसए एवं
कनाडा में सायबर ठगी…

दुर्ग पुलिस को अच्छी सफ लता मिली है,एसएसपी विजय अग्रवाल के अनुसार मुखबीर सूचना पर चौहान टाउन में कुछ पुरुष, महिला मिलकर अवैध रूप सेकॉल सेंटर चलाअवैध रूप से ऑनलाईन इंटरनेट, लैप टाप अन्य इलेक्ट्रानिक साधनों का उपयोग कर सायबर अपराध से धोखा धडी कर रहे है, सूचना पर सीएसपी भिलाई नगर के नेतृत्व में टीम ने त्वारित कार्यवाही कर चौहान टाउन बी/2 में दाबिश दी गई, दाबिश में 6 पुरुष एवं 2 महिलाएं एवं होटल बेल में रूके मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा को हिरासत में लिया गया। सूझ-बूझ, तकनीकी पूछताछ से आरोपी संतोष थापा,पियाली देव,रियाराय विशाल कर, विवेक देव, मुकेश चंद्रनाथ,अमित सिंह अनिस आर्यन, अर्जुन शर्मा (अधिकांश शिलांग, मेघा लय निवासी) हर्ष अवस्थी एवं सम्यक के साथ मिल कर फर्जी ई- सिम से इन्टर नेशनल मोबाईल नंबर से फर्जी कुटरचित पेज अधि कांशतः यूएसए नागरिकोँ के कम्प्यूटर मोबाईल में बग (वायरस) भेज, स्वतः आय हुये बग (वायरस)को हटाने उपरोक्त पेज का इस्ते माल कर, सम्यक द्वारा अपना इन्टरनेशल नंबर प्रदर्शित कर आये कॉल को आरोपी गणों के लैपटाप में ट्रांसफर कर फिर आरोपीगणों के अन्य सिस्टम में ट्रांसफर कर लोगोँ को बग (वायरस) हटाने के लिए छलपूर्वक प्रेरित कर यूएस डॉलर 80 से 200 डॉलर ऐठने के ई- वालेट प्राप्तकर क्रिप्टो करेँसी के माध्यम से रकम आते ही सामने वाले व्यक्ति का एंटी वायरस के माध्यम से सिस्टम किलियर कर दिया जाता था, सिस्टम में भेजी गयी जानकारी हट जाती थी, ठगी के शिकार के मोबाईल नंबर को ब्लाक कर दिया जाता था। मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा द्वारा ठगी के शिकार व्यक्ति को डॉलर में पेमेट हेतु सम्यक के द्वारा उपल्बध कराये गये ई-वालेट एवं क्रिप्टो करेसी के माध्यम से पेमेँट कराया जाता था। जिसमें टेलीग्राम एप्प,उपयोग किया जाता था। सम्यक के द्वारा ठगी से प्राप्त रकम का 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में रख बाकी हवाला के माध्यम से अर्जुन शर्मा को रकम उपलब्ध कराया जाता था। जिसमें से अर्जुन शर्मा द्वारा कस्टमर केयर में काम करने वाले आरोपियों को 25 से 30 हजार सैलरी के रूप में रकम दी जाती थी।एसएसपी विजय अग्रवाल के अनुसार इस प्रकरण में आरोपियों के कब्जे12 लैपटॉप,14 मोबा ईल,3 इन्टरनेट वाई-फाई राउटर,7 लैप टॉप चार्जर,7 हैडफोन,4 मोबाईल एडा प्टर,10 मोबाईल चार्जर वायर,4 आधारकार्ड, 4 वोटर आईडी , 3 ड्राविंग लायसेंस कार्ड, 4 पेनकार्ड, 1आरसी.कार्ड,1 हुक्का चिलम एवं पाईप,होण्डा एक्टीवा सीजी 07 बीआर 5307, कीमत 3,38 हजार रु एवं नगदी 2,55, हजार कुल लगभग 13 लाख रु जप्त किया है।

और अब बस…..

0 विष्णुदेव सरकार में एसी बी ने अभी तक106 रिश्वत खोर अधिकारियों को जेल भेजा है।
0पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला के मामले में आबकारी विभाग के 22 अधिकारी निलंबित किया है।
0मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में रविशंकर महा राज उर्फ रावतपुरा सरकार के खिलाफ भी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
0 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ छ्ग के किस मंत्री को ‘बयानवीर’ का ख़िताब हासिल है।
0 रेल्वे पुलिस ने चोरी गये 75 मोबाईल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *