ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग, बेटी ने बहादुरी से बंद किया गेट, CCTV में कैद हुई वारदात

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप पर दो नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूट की नीयत से आए इन बदमाशों ने शॉप के मालिक भंवरलाल बरड़िया और उनकी बेटी नेहा बरड़िया पर हमला किया।

एयर पिस्टल से फायरिंग, बेटी को लगी गोली, फिर भी किया गेट बंद

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले भंवरलाल बरड़िया पर पिस्टल की बट से हमला किया। इसके बाद बीच-बचाव करने आई उनकी बेटी नेहा को एयर पिस्टल से गोली मारी गई, जिससे उसके पैर में चोट आई। घायल होने के बावजूद नेहा ने साहस दिखाते हुए तुरंत दुकान का गेट बंद कर दिया, जिससे दोनों हमलावर भागने पर मजबूर हो गए।

CCTV फुटेज में कैद हुए हमलावर, पुलिस ने शुरू की सघन तलाश

पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। एसपी सूरज सिंह ने जानकारी दी कि वारदात सुबह करीब 8:40 बजे की है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान और पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व-नियोजित लूटपाट का लग रहा है।

दोनों घायलों का इलाज जारी, अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद नेहा बरड़िया और भंवरलाल बरड़िया को धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों खतरे से बाहर हैं लेकिन नेहा को गोली लगने से पैर में गंभीर चोट आई है।

पुलिस अलर्ट मोड में, शहर में बढ़ाई गई निगरानी

धमतरी पुलिस ने शहर भर में अलर्ट जारी कर दिया है और सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आसपास के जिलों में भी बदमाशों के भागने की आशंका को लेकर नाकेबंदी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *