तिल्दा-नेवरा/छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा क्षेत्र से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला अपनी लगभग 4 वर्षीय बच्ची को साथ लेकर अचानक घर से लापता हो गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और महिला-बच्ची दोनों को सुरक्षित बचाया जा सका।
रात्रि में मुख्य मार्ग पर दिखी महिला, नेवरा पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना 29 अप्रैल की सुबह की बताई जा रही है, जब ग्राम गबौद थाना पलारी निवासी निर्मला मनहरे (32 वर्ष) अपनी बच्ची को लेकर घर से बिना किसी को बताए निकल गई। मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह इधर-उधर भटक रही थी। रात्रि में वह खरोरा से तिल्दा की ओर मुख्य मार्ग पर पैदल चलती दिखी, जिसे देखकर किसी राहगीर ने तुरंत नेवरा पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नेवरा थाना की महिला SI प्रमिला नाग और महिला आरक्षक प्रज्ञा दादर शर्मा, किरण वर्मा तथा पूजा वर्मा मौके पर पहुंचे और महिला व बच्ची को सुरक्षित थाने लाया गया। उन्हें रात्रि में संवेदना कक्ष में पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ रखा गया।
पता नहीं बता पाई महिला, कोटवार की मदद से मिला परिवार
पुलिस पूछताछ में महिला कभी पलारी, कभी कसडोल जैसे इलाके बता रही थी, जिससे उसका पता लगाना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार पलारी थाना और स्थानीय कोटवार की मदद से परिजनों की पहचान हो सकी।
मां और भाई पहुंचे थाना, पुलिस ने सौंपा बच्ची सहित महिला को सकुशल
अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे महिला की मां और भाई कार से तिल्दा नेवरा थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने महिला और उसकी बच्ची को सुरक्षित रूप से सौंप दिया। इस दौरान थाना परिसर में भावुक पल भी देखने को मिला।