9 महीने बाद लौटी नाबालिग, हत्या की आशंका में खोदी गई कब्र निकली फर्जी सुराग

देवभोग/बालोद। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में 9 महीने पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई युवती अचानक अपने घर लौट आई है। जिस केस में अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एक कब्र तक खुदवा डाली थी, उसी केस में अब नाटकीय मोड़ आ गया है। युवती के जीवित लौट आने से पुलिस की पूर्व की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

अपहरण और हत्या की थी आशंका, पुलिस ने खोद डाली थी कब्र

यह मामला अगस्त 2024 का है, जब ग्राम चलना पदर में अपनी बुआ के घर रह रही एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गांव के ही 40 वर्षीय पड़ोसी लालधर गौड़ को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने पर पुलिस को हत्या की आशंका हुई और संदेही की निशानदेही पर गांव के श्मशान में एक कब्र खुदवाई गई।

कब्र से मिला कंकाल लगभग 10 साल पुराना निकला, जिससे मामला और उलझ गया। इसके बाद पुलिस को जांच की दिशा बदलनी पड़ी।

युवती बालोद से लौटी, न्यायालय में होगा बयान

अब युवती बालिग हो चुकी है और मंगलवार की रात वह पुरनापानी के कुरलापारा स्थित अपने माता-पिता के पास लौट आई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि युवती ने बताया कि वह बालोद जिले में एक रिश्तेदार के घर रह रही थी।

अब युवती का बयान भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 183 के अंतर्गत न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के निर्देश के बाद यदि कोई अपराध सामने आता है, तो उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आदिवासी समाज का विरोध, पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप

इस मामले में संदेही लालधर गौड़ की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने कड़ा विरोध जताया था। 27 मार्च को लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम के नेतृत्व में समाज ने देवभोग थाने का घेराव किया था। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने लालधर को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दीं, जिससे उसका एक पैर भी टूट गया।

अब जब युवती सुरक्षित लौट आई है, तो समाज और स्थानीय लोग पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ पुलिसिंग प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आदिवासी समाज और मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *