बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 16 अप्रैल को एक नई उम्मीद ने जन्म लिया जब राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्राम मोहरा से “मोर दुआर – साय सरकार” महाअभियान की विधिवत शुरुआत की। इस अभियान के तहत गरीब और पात्र परिवारों को पक्के मकान का लाभ दिलाने के लिए मंत्री स्वयं घर-घर जाकर सर्वे और जिओ टैगिंग कर रहे हैं।
पात्र परिवारों को मिला मुख्यमंत्री का व्यक्तिगत संदेश
मंत्री वर्मा ने आवास प्लस 2.0 योजना के तहत हितग्राहियों के घर जाकर न सिर्फ सर्वेक्षण और मोबाइल ऐप से जिओ टैगिंग की, बल्कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यक्तिगत संदेश भी सौंपा। उन्होंने स्पष्ट किया कि, “अब कोई भी पात्र परिवार बिना छत के नहीं रहेगा। हर गरीब को मिलेगा अपना पक्का घर।”
सुमित्रा बाई को मिली मकान की चाबी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
इस अवसर पर सुमित्रा बाई को पूर्ण मकान की चाबी सौंपी गई। वहीं जगर बाई फेकर और अनीता फेकर जैसी महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब पक्के घर का सपना पूरा होता नजर आ रहा है। ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।
मंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान टंकराम वर्मा ने ग्राम हाई स्कूल के मैदान के समतलीकरण हेतु 15 लाख रुपये और रामायण चौक के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
30 अप्रैल तक चलेगा महाअभियान, मिलेगा सम्मान से जीने का अधिकार
मोर दुआर-साय सरकार अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है – हर ग्रामीण को छत के नीचे सम्मान से जीने का अधिकार दिलाना। बलौदाबाजार जिला पहले ही आवास पूर्णता के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।