ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय में ‘अभिभावक सम्मेलन’ (पेरेंट्स समिट) का आयोजन 18 अप्रैल को
(अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय में ‘अभिभावक सम्मेलन’ (Parents’ Summit) का आयोजन 18 अप्रैल को)
रायगढ़, 15 अप्रैल 2025
ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में ‘अभिभावक सम्मेलन’ (पेरेंट्स समिट) का आयोजन 18 अप्रैल 2025 को किया जायेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना, छात्रों की प्रगति पर विचार-विमर्श करना तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए साझा दृष्टिकोण अपनाना है। ‘अभिभावक सम्मेलन’ ओपीजेयू के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत संस्थान शिक्षा के साथ-साथ पारिवारिक सहभागिता को भी महत्व देता है, ताकि विद्यार्थियों के लिए एक समग्र और सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने जानकारी दी कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘अभिभावक सम्मेलन’ (Parents’ Summit) का आयोजन विश्वविद्यालय के पूंजीपथरा परिसर में 18 अप्रैल को किया जाएगा। डॉ. पाटीदार ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सफलता में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वे न केवल छात्रों के मार्गदर्शक होते हैं, बल्कि संस्थान के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स भी हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि न केवल छात्रों की प्रगति से उन्हें अवगत कराया जाए, बल्कि विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की जाए। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक अभिभावक सम्मिलित होकर अपने बच्चों के शिक्षकों से सीधा संवाद कर सकें, उनकी शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकें। यह संवाद न केवल छात्रों के विकास को गति देगा, बल्कि विश्वविद्यालय को भी अपने कार्यों में और अधिक प्रभावशाली सुधार करने में सहायता करेगा। सम्मेलन के दौरान अभिभावकों को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में किए जा रहे प्रयासों जैसे—प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, छात्रवृत्ति योजनाएं, शैक्षणिक-सांस्कृतिक गतिविधियां और भौतिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। डॉ. पाटीदार ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यस्ततम समय में से कुछ पल निकालकर सम्मेलन में भाग लें। उन्होंने कहा, “आपकी सहभागिता न केवल आपके बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी, बल्कि आपके सुझाव व विचार विश्वविद्यालय के सतत विकास में भी एक अमूल्य योगदान सिद्ध होंगे।”
‘पेरेंट्स समिट’ (अभिभावक सम्मेलन) के संयोजक डॉ. मुकेश देसाई ने बताया कि इस वर्ष भी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ साइंस में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों में सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक 600 से अधिक अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छा जताई है। बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी को देखते हुए इस वर्ष भी विभागवार समूहों का गठन किया गया है, ताकि प्रत्येक अभिभावक को अपने पुत्र / पुत्री के शिक्षकों से संवाद और चर्चा का उपयुक्त अवसर मिल सके। इससे न केवल छात्र की शैक्षणिक प्रगति पर सीधा फीडबैक मिल सकेगा, बल्कि एक स्वस्थ संवाद का वातावरण भी निर्मित होगा।
सम्मेलन में शामिल होने वाले अभिभावकों को कार्यक्रम की पूरी जानकारी व्हाट्सऐप समूहों के माध्यम से लगातार उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उन्हें आयोजन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि की पूर्व जानकारी रहे। इस सम्मेलन में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जिससे यह आयोजन एक बहुप्रदेशीय सहभागिता का उदाहरण बनता जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए- ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर के अनेक सम्मानों से सम्मानित ओपीजेयू को राष्ट्रीय मूल्याङ्कन एवं प्रत्यायन परिषद् द्वारा NAAC “A” ग्रेड प्रदान किया गया है, जो की विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासनिक उत्कृष्टता को रेखांकित करता है।