शादी से लौट रहे फोटोग्राफर भाइयों पर चाकू और बीयर की बोतल से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी/भखारा। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे फोटोग्राफर भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने बीयर की बोतल और धारदार चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

गाली-गलौज के साथ दी जान से मारने की धमकी

घटना 14 अप्रैल 2025 की रात की है। प्रार्थी पुषांक साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई हिमांशु साहू और मित्र लेखराज ध्रुव के साथ ग्राम सुर्रा में एक शादी से लौटकर रामलीला मैदान भखारा में कार पार्क कर कैमरा लेकर मेन रोड की ओर जा रहे थे। तभी भीष्म उर्फ छोटू माल अपने साथियों के साथ पहुंचा और अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

बीयर की बोतल से हमला, चाकू से गंभीर चोटें

पुषांक के कॉलर पकड़कर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

  • नवीन उर्फ समीर निर्मलकर ने बीयर की बोतल से पुषांक के कान के पास वार किया।

  • नाबालिग आरोपी ने भाई हिमांशु साहू की पीठ में चाकू मार दिया।

  • जब पुषांक ने बीच-बचाव किया, तो उसकी कोहनी पर चाकू मारा गया।

दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की गई।

BNS की धारा 118(1) और आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया

घटना की गंभीरता को देखते हुए केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 भी जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

 तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया

भखारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:

  • भीष्म कुमार साहू उर्फ छोटू माल (31)

  • गुलशन गर्ग (24)

  • नवीन उर्फ समीर निर्मलकर (18 वर्ष 9 माह)

नाबालिग को किशोर न्यायालय धमतरी में पेश किया गया है, जिसकी सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार की गई।

 जिन अधिकारियों की रही खास भूमिका

इस केस को सुलझाने और त्वरित कार्रवाई में इन अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा:

  • थाना प्रभारी: उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी

  • सहायक उप निरीक्षक: नीरज दुबे

  • आरक्षक: हरिशंकर सिन्हा, दुष्यंत सिन्हा, ईश्वर साहू

  • महिला आरक्षक: अमृता मत्स्यपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *