रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित दावड़ा कॉलोनी में ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का आज भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर वहां मौजूद चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दो मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राजधानी से लेकर सुदूर अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मेडिसिटी और मेडिकल टूरिज्म को लेकर बड़ी घोषणा
सीएम साय ने घोषणा की कि नवा रायपुर में विकसित हो रही ‘मेडिसिटी’ परियोजना से छत्तीसगढ़ देश के हेल्थ मैप पर एक नई पहचान बनाएगा। यह न केवल प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराएगा, बल्कि मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही आयुष्मान भारत योजना की भी सराहना की।
मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए नई सौगात
मुख्यमंत्री ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ के प्रबंधन और स्टाफ को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह संस्थान माताओं और नवजातों को समर्पित सेवाओं के लिए जाना जाएगा। यह अस्पताल आधुनिक टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से राजधानीवासियों को समर्पित होगा।