छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों की माज़दा ट्रक से भिड़ंत, 13 की मौत, 10 घायल

रायपुर/खरोरा |  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा क्षेत्र में रविवार देर रात हुए भयानक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों से भरी माजदा वाहन (CG 04 MQ 1259) की पहले ट्रेलर और फिर डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया है।

 हादसे का दर्दनाक दृश्य: टकराव के बाद माजदा वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त

एसएसपी लाल उमेंद सिंह के अनुसार, माजदा वाहन की पहले भिड़ंत एक ट्रेलर से हुई, जिसमें लोहे का स्ट्रक्चर तीन-तीन फीट बाहर निकला हुआ था, जिससे वाहन के पिछले हिस्से में भारी क्षति हुई। इसके तुरंत बाद माजदा एक डंपर से टकरा गई, जिससे 13 लोगों की जान चली गई

 मृतकों की पहचान

घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:

  • टिकेश्वरी साहू (45), एकलव्य साहू (6), प्रभा साहू (34), गीता साहू (54) – मोहंदी, धरसींवा निवासी

  • महिमा साहू (18) – गोंडवारा निवासी

  • नंदनी साहू (53) – धरसींवा निवासी

  • उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28), भूमि साहू (4) – आनंदगांव, बेमेतरा निवासी

  • राजवती साहू (60) – नागौरा मंदिर, हसौद निवासी

  • कृति साहू (50), कुंती साहू (55), टिकेश्वर साहू (35) – चटौद, विधानसभा क्षेत्र निवासी

कैसे हुआ हादसा?

ग्रामीण ग्राम चटौद से ग्राम बाना बनारसी छट्टी कार्यक्रम में गए थे। लौटते समय रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास पहले ट्रेलर से और फिर डंपर से टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

FIR दर्ज, ड्राइवर हिरासत में

पुलिस ने तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लेकर ग़ैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में वाहन के ओवरलोड और लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात सामने आई है। हादसे के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है

 प्रशासन और नेताओं की संवेदनाएं

  • धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब घायलों से मिलने अस्पताल पहुँचे।

  • रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को राहत दी जाएगी।

  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “हर सड़क दुर्घटना के पीछे कहीं न कहीं नियमों की अनदेखी होती है, इसकी गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *