रायपुर: कन्हैरा गांव में 6 गायों की संदिग्ध मौत, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हैरा गांव में 6 गायों की रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने पशुप्रेमियों और गौ सेवकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौसेवक इकट्ठा हुए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गायों ने संभवतः वेस्ट मटेरियल खा लिया था, जिससे उनकी मौत होने की आशंका है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति

घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति का संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू को बनाया गया है, वहीं पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधोराम वर्मा इसमें सदस्य हैं। यह टीम मौके पर जाकर पूरी घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।

कांग्रेस का सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेताओं ने सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गौठानों को बंद कर दिया गया है, जिससे बेसहारा गायों को चारा-पानी नहीं मिल पा रहा है। पार्टी ने दावा किया कि यह सरकार की “गाय-नीति” की विफलता का नतीजा है, जो अब पशुधन की जान ले रही है।

कृषि मंत्री ने की अपील

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा, “गर्मी बढ़ने के साथ चारे और पानी की समस्या स्वाभाविक है। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं। गौ-पालकों से अपील है कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखें। बे-सहारा और भटकती गायों को रखने के लिए सरकार ‘गौ-आभ्यारण्य’ की योजना के तहत व्यवस्था कर रही है।”

मृत गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

प्रशासन ने सभी मृत गायों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या था। फिलहाल पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *