दुर्ग में 6 साल की मासूम से रेप और हत्या की पुष्टि, DNA रिपोर्ट से चाचा निकला दोषी

दुर्ग में बीते दिनों 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। DNA रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि बच्ची के साथ रेप और हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा चाचा ही था। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मामले में पुलिस को शुरू से ही चाचा पर शक था। बच्ची के शव से मिले सैंपल की जांच के लिए कई लोगों का DNA टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में केवल आरोपी चाचा का DNA बच्ची के शरीर से मिले सैंपल से मेल खाया।

 दर्द और घुटन से हुई मासूम की मौत

जांच में यह बात सामने आई है कि अनाचार के दौरान बच्ची को असहनीय पीड़ा हुई, जिससे उसे कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान जब बच्ची चीखने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह भी दबा दिया।

 पुलिस का दावा: मजबूत है हमारा केस

पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पास आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, DNA टेस्ट और आरोपी का आंशिक कबूलनामा—all evidence पुलिस को मजबूत बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह सारे तथ्य अदालत में पेश किए जाएंगे ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

 परिजन बोले- कराओ नार्को टेस्ट या दो CBI को जांच

बच्ची के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि असली आरोपी अभी भी बाहर घूम रहा है। वे आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं और यदि ऐसा नहीं होता, तो वे मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग कर रहे हैं।

 आरोपी को मदद पहुंचाने वालों पर भी गिरेगी गाज

एएसपी राठौर के अनुसार, जिस कार में शव मिला, उसका लॉक खराब था और यह बात मोहल्ले में कई लोगों को मालूम थी। आरोपी ने इस जानकारी का फायदा उठाकर बच्ची के शव को उसी कार में छिपाया, जिससे शक किसी और पर जाए। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव छिपाने में किस-किस ने आरोपी की मदद की। जिनके नाम सामने आएंगे, उन्हें भी आरोपी बनाकर अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *