दुर्ग।वरिष्ठ पुलिस अधी क्षक विजय अग्रवाल ने लंबित अपराध, मर्ग, गुमइंसान एवं शिकायत आवेदनों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया तथा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने,ऑपरेशन तलाश के तहत अधिक से अधिक गुम इंसानों को दस्तयाब करने व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में दुर्ग में अनुविभाग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी का समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें दुर्ग अनु विभाग के थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विवेचकगण उपस्थित
थे, समीक्षा बैठक में सुखनंदन राठौर अति रिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, हेमप्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे