रायपुर।राजधानी रायपुर के शांतिनगर स्थित पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा मंगलवार को समाज के संरक्षक स्वर्गीय कन्हैयालाल छुगानी जी की जयंती पर विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें सिंधी समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
सांसद रूप कुमारी चौधरी को सौंपा गया समर्थन प्रस्ताव
कार्यक्रम में उपस्थित महासमुंद सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी रूप कुमारी चौधरी को समाज की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव सौंपा गया।
इस प्रस्ताव की लिखित प्रति समाज के वरिष्ठजन और भाजपा नेताओं द्वारा सांसद को सौंपी गई, जिनमें शामिल रहे:
-
समाजसेवी आसुदामल वाधवानी
-
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी
-
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी
-
भाजपा नेता सतीश छूगानी
-
चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी
-
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी
-
पार्षद अमर गिदवानी सहित कई प्रमुखजन।
सांसद का बयान: “4 लाख करोड़ की होगी बचत”
सांसद रूप कुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि
“वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा से देश में समय और संसाधनों की भारी बचत होगी। इसका सीधा लाभ देश के विकास में लगेगा। एक साथ चुनाव होने से लगभग 4 लाख करोड़ रुपए की बचत संभव है।”
उन्होंने आगे कहा कि
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे हैं और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प इसी प्रकार के निर्णयों से साकार होगा।”
भारतीय सिंधु सभा ने दिया समर्थन
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को समर्थन दिया और प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश छूगानी ने किया।
इन प्रमुख हस्तियों का रहा सहयोग
इस आयोजन में निम्न गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों का विशेष योगदान रहा:
-
डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज (शदाणी दरबार)
-
संजय श्रीवास्तव (भाजपा प्रदेश महामंत्री)
-
सुनील सोनी (विधायक, रायपुर दक्षिण)
-
अमर परवानी (कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
-
राजीव अग्रवाल (सीएसआईडीसी अध्यक्ष)
-
समाजसेवी: पवन प्रीतवानी, कमल लहेजा, बलराम आहूजा, सहित अनेक सदस्य
-
डॉक्टर्स एवं हेल्थ सेक्टर: डॉ. सोनीका वाधवानी, डॉ. गुलशन कटारिया, डॉ. जय पटेल
-
सिंधी साहिती बिरादरी मंडल: दिलीप इसरानी, अजीत मोटवानी, सुनील अजवानी