छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां भटगांव थाना क्षेत्र के गिरसा नाला पुल के नीचे एक बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सरवन उर्फ सखन पुरेना, निवासी ग्राम रामभांठा, के रूप में हुई है। वह सोमवार को बरभाठा गांव में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में भजन गाने गया था और तब से लापता था।
शव मिलने के बाद फैली सनसनी, बाइक भी टूटी हालत में मिली
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गिरसा नाला पुल के नीचे एक शव को पड़ा देखा और तत्काल इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान सरवन के रूप में की। हैरानी की बात यह रही कि शव के पास ही उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली, जिससे मामले ने और भी अधिक संदेहजनक मोड़ ले लिया।
प्रारंभिक जांच: हादसे की संभावना, लेकिन मामला संदिग्ध
भटगांव थाना प्रभारी भगवती कुर्रे ने जानकारी दी कि मृतक मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे भजन गाने के बाद घर लौट रहा था। आशंका जताई जा रही है कि या तो नींद में बाइक का संतुलन बिगड़ गया या सामने से आ रही बड़ी गाड़ी की लाइट की चपेट में आकर वह पुल से नीचे गिर गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
परिजन बोले: ‘यह हादसा नहीं, हत्या है’
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरवन की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जिस प्रकार से शव मिला है और बाइक टूटी हुई थी, उससे दुर्घटना के बजाय साजिश की बू आ रही है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर, रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने परिजनों की आशंका को ध्यान में रखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की गहन जांच करवाई है। टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं और जल्द ही रिपोर्ट सौंपे जाने की बात कही है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब तक की स्थिति:
-
मृतक सरवन, नवधा रामायण में भजन गाने गया था
-
शव गिरसा नाला पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला
-
पास में टूटी हुई बाइक भी मिली
-
प्रथम दृष्टया हादसा, लेकिन हत्या की भी आशंका
-
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
-
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की