बिलासपुर शहर में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित छठघाट पुल की बताई जा रही है, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती को बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे पुल से नदी में कूदते देखा।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि, नदी का तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अभी तक नहीं हुई युवती की पहचान
पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। मौके पर जुटे लोगों के मुताबिक, युवती अकेली थी और घटना से कुछ मिनट पहले पुल के किनारे खड़ी थी।
सरकंडा थाना पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सरकंडा थाना पुलिस ने अज्ञात युवती के पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही आसपास के थानों से भी किसी लापता युवती की जानकारी जुटाई जा रही है।