युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, SDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सरकंडा थाना क्षेत्र के छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अचानक अरपा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती ने बिना झिझक सीधे नदी में कूदकर सबको हैरान कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, अरपा नदी का तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण खोज अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी का माहौल है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवती की पहचान एवं आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *