छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल विकासखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षा अधिकारी (BEO) अरविंद ध्रुव को उनके ही कार्यालय में धमकाने और अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पत्नी के ट्रांसफर को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, मोहतरा के प्रधान पाठक सुशील साहू, जो कि शिक्षिका विनीता साहू के पति हैं, अचानक कसडोल BEO ऑफिस पहुंच गए। वहां उन्होंने BEO अरविंद ध्रुव से बहसबाजी शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी।
दरअसल, उनकी पत्नी का पदस्थापन अमलीडीह से विरनारायणपुर (सोनाखान) के बीच शाला युक्तिकरण के तहत किया गया था। रिलीव ऑर्डर रोकने के लिए साहू ने BEO पर दबाव बनाने की कोशिश की।
एक माह पुराना वीडियो अब वायरल
सूत्रों के अनुसार, इस घटना की शिकायत पहले ही डीईओ बलौदा बाजार को दी जा चुकी थी। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षक समुदाय और अभिभावकों में गुस्सा है और जिम्मेदार अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
गरियाबंद: शराब के नशे में शिक्षक ने छात्र को कार से कुचलने की कोशिश, FIR दर्ज
वहीं गरियाबंद जिले से एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल के शिक्षक खोवा दीवान पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र को गाली-गलौज करते हुए कार से कुचलने की कोशिश की।
छात्र ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था, तभी रास्ते में शिक्षक कार से आए और शराब के नशे में उसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर शिक्षक ने उसे कुचलने की कोशिश की। किसी तरह छात्र ने अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया।
FIR दर्ज, कार जब्त
इस घटना के बाद छात्र ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर फिंगेश्वर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है।
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
छात्र के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।